India News CG (इंडिया न्यूज़), Home Facial Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है। तेज धूप और गर्मी के कारण स्किन पर दाग-धब्बे, मुंहासे और रेडनेस जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में आप घर पर ही कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से फेशियल कर सकते हैं, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा।
आइस फेशियल: गर्मियों में आइस फेशियल स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही रिफ्रेश करने में भी मददगार है। इसके लिए पानी से भरा एक बाउल लें और उसमें बर्फ डालें। अब अपने चेहरे को 10-20 सेकंड तक इस बाउल में डुबोकर निकालें। फिर टॉवल से चेहरा सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं। जब चेहरा नॉर्मल हो जाए तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।
मिंट फेशियल: पुदीने की पत्तियां स्किन को तरोताजा रखने में मदद करती हैं। इसके लिए पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसमें शहद मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और क्लींजिंग करें।
इसके बाद चावल के आटे में ऑलिव ऑयल, चीनी और पुदीना का रस मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण से चेहरे की हल्की मसाज करें। फिर चेहरा पानी से साफ कर स्टीम लें। इसके लिए गर्म पानी में नींबू और पुदीना डालें।
अंत में, बेसन, हल्दी और पुदीने के रस को मिलाकर फेस मास्क तैयार करें। इसे 8-10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें।
इन घरेलू नुस्खों से स्किन पर नेचुरल ग्लो
इन घरेलू नुस्खों से स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा और वह हमेशा तरोताजा और निखरी रहेगी। साथ ही इससे स्किन की कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। गर्मियों में ऐसा फेशियल करना स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Also Read: