India News(इंडिया न्यूज़), Wednesday: हिन्दू धर्म में हर दिन की अपनी ही एक विशेष महत्वता है। इसी तरह बुधवार का भी अपना महत्व है। श्री गणेश बुध के देवता हैं और बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है।
हमारे शास्त्रों में कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं, जिन्हे बुधवार के दिन नहीं करना चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे जीवन में दरिद्रता आ जाती है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कामों के बारे में जानेंगे।
काले रंग के कपड़े न पहनें
बुधवार के दिन काले रंग का वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि बुधवार को काले वस्त्र पहनने से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है और पति पत्नी के रिश्ते में तनाव पैदा होता है।
किसी को ना दें उधार
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन किसी को उधार देने या किसी से उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बुधवार के दिन न तो उधार लें और न ही किसी को उधार में पैसे दें।
न बोलें अपशब्द
बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है। ऐसे में इस दिन व्यक्ति को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। इस दिन भूल से भी किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए। वरना इसका परिणाम काफी बुरा हो सकता है।
डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल केवल सामान्य मान्यताओं को अभिव्यक्त करता है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें –Winter Hygiene: इन सर्दियों ऐसे रखें अपनी हाइजीन का ख्याल