होम / Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन ये शिव के 108 नाम जपने से बनेंगे बिगड़े काम

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन ये शिव के 108 नाम जपने से बनेंगे बिगड़े काम

• LAST UPDATED : February 26, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Mahashivratri 2024: पूरे साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से एक महाशिवरात्रि को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, भगवान शिव और माता पार्वती महाशिवरात्रि के दिन विवाह के बंधन में बंधे थे, इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है।

महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल मुहूर्त और रात्रि के 4 प्रहर में शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए, मानना है कि इस समय शिवलिंग में देवो के देव महादेव वास करते हैं, शिवलिंग के स्पर्श मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है लेकिन इस दौरान शिव जी के 108 नामों का जाप कर लिया जाए तो मनइच्छा फल प्राप्त होता है।

भोलेनाथ के 108 नाम का जाप

  1. ॐ भोलेनाथ नमः
  2. ॐ कैलाश पति नमः
  3. ॐ भूतनाथ नमः
  4. ॐ नंदराज नमः
  5. ॐ नन्दी की सवारी नमः
  6. ॐ ज्योतिलिंग नमः
  7. ॐ महाकाल नमः
  8. ॐ रुद्रनाथ नमः
  9. ॐ भीमशंकर नमः
  10. ॐ नटराज नमः
  11. ॐ प्रलेयन्कार नमः
  12. ॐ चंद्रमोली नमः
  13. ॐ डमरूधारी नमः
  14. ॐ चंद्रधारी नमः
  15. ॐ मलिकार्जुन नमः
  16. ॐ भीमेश्वर नमः
  17. ॐ विषधारी नमः
  18. ॐ बम भोले नमः
  19. ॐ ओंकार स्वामी नमः
  20. ॐ ओंकारेश्वर नमः
  21. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  22. ॐ विश्वनाथ नमः
  23. ॐ अनादिदेव नमः
  24. ॐ उमापति नमः
  25. ॐ गोरापति नमः
  26. ॐ गणपिता नमः
  27. ॐ भोले बाबा नमः
  28. ॐ शिवजी नमः
  29. ॐ शम्भु नमः
  30. ॐ नीलकंठ नमः
  31. ॐ महाकालेश्वर नमः
  32. ॐ त्रिपुरारी नमः
  33. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  34. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  35. ॐ बर्फानी बाबा नमः
  36. ॐ जगतपिता नमः
  37. ॐ मृत्युन्जन नमः
  38. ॐ नागधारी नमः
  39. ॐ रामेश्वर नमः
  40. ॐ लंकेश्वर नमः
  41. ॐ अमरनाथ नमः
  42. ॐ केदारनाथ नमः
  43. ॐ मंगलेश्वर नमः
  44. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  45. ॐ नागार्जुन नमः
  46. ॐ जटाधारी नमः
  47. ॐ नीलेश्वर नमः
  48. ॐ गलसर्पमाला नमः
  49. ॐ दीनानाथ नमः
  50. ॐ सोमनाथ नमः
  51. ॐ जोगी नमः
  52. ॐ भंडारी बाबा नमः
  53. ॐ बमलेहरी नमः
  54. ॐ गोरीशंकर नमः
  55. ॐ शिवाकांत नमः
  56. ॐ महेश्वराए नमः
  57. ॐ महेश नमः
  58. ॐ ओलोकानाथ नमः
  59. ॐ आदिनाथ नमः
  60. ॐ देवदेवेश्वर नमः
  61. ॐ प्राणनाथ नमः
  62. ॐ शिवम् नमः
  63. ॐ महादानी नमः
  64. ॐ शिवदानी नमः
  65. ॐ संकटहारी नमः
  66. ॐ महेश्वर नमः
  67. ॐ रुंडमालाधारी नमः
  68. ॐ जगपालनकर्ता नमः
  69. ॐ पशुपति नमः
  70. ॐ संगमेश्वर नमः
  71. ॐ दक्षेश्वर नमः
  72. ॐ घ्रेनश्वर नमः
  73. ॐ मणिमहेश नमः
  74. ॐ अनादी नमः
  75. ॐ अमर नमः
  76. ॐ आशुतोष महाराज नमः
  77. ॐ विलवकेश्वर नमः
  78. ॐ अचलेश्वर नमः
  79. ॐ अभयंकर नमः
  80. ॐ पातालेश्वर नमः
  81. ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ॐ सर्पधारी नमः
  83. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  84. ॐ हठ योगी नमः
  85. ॐ विश्लेश्वर नमः
  86. ॐ नागाधिराज नमः
  87. ॐ सर्वेश्वर नमः
  88. ॐ उमाकांत नमः
  89. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  90. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ॐ महादेव नमः
  93. ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ॐ मुक्तेश्वर नमः
  95. ॐ नटेषर नमः
  96. ॐ गिरजापति नमः
  97. ॐ भद्रेश्वर नमः
  98. ॐ त्रिपुनाशक नमः
  99. ॐ निर्जेश्वर नमः
  100. ॐ किरातेश्वर नमः
  101. ॐ जागेश्वर नमः
  102. ॐ अबधूतपति नमः
  103. ॐ भीलपति नमः
  104. ॐ जितनाथ नमः
  105. ॐ वृषेश्वर नमः
  106. ॐ भूतेश्वर नमः
  107. ॐ बैजूनाथ नमः
  108. ॐ नागेश्वर नमः

महाशिवरात्रि के मंत्र

महामृत्युंजय मंत्र

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.

ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ..

ध्यान मंत्र

ध्याये नित्यं महेशं रजतगिरिनिभं चारूचंद्रां वतंसं.

रत्नाकल्पोज्ज्वलांगं परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम..

पद्मासीनं समंतात् स्तुततममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं.

विश्वाद्यं विश्वबद्यं निखिलभय हरं पञ्चवक्त्रं

रुद्र गायत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

आरोग्य मंत्र

माम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा.

आरोग्य देही में देव देव, देव नमोस्तुते..

ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्.

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्..

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि CG.indianews.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Read More:

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox