आपका भी फोन हो गया है स्लो, तो जल्द करें ठीक
स्मार्टफोन लेने के कुछ समय बाद फोन अच्छा परफॉर्मेंस नही करता है.
ऐसे में समझ नहीं आता की कैसे फोन ठीक करें
तो फिर हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपना फोन ठीक कर सकते हैं.
फोन में बेवजह के एप को रिमूव कर देना चाहिए. इससे आपकी स्पीड काफी हद तक ठीक हो जाती है.
फोन में स्टोजरेज फुल होने से भी स्लो हो जाता है .
ऐसे में बेवजह एप्स और वीडियो को रिमूव कर देना चाहिए.
वहीं कुछ लोग कई एप्स को बैकग्राउंड में रखकर करते हैं. ऐसा करने से स्पीड कम हो जाती है.
वहीं कई बार फोन को अपडेट न करने पर भी स्लो हो जाता है.
ऐसे में हमेशा सॉफ्टवेयर अपडेट रखना चाहिए. वहीं सेटिंग्स में बदलाव के कारण भी फोन स्लो हो जाता है.