आपके 10 हजार रुपए आपको बना सकते हैं करोड़पति! ये है तरीका

सबसे पहले हम पब्लिक प्रोविडेंट फंड की बात करते हैं अगर आप हर महीने 10 हजार रूपये निवेश करते हैं तो

करोड़पति बनने के लिए ये निवेश आपको 28 सालों तक जारी रखना होगा

28 सालों में आपके 33,60,000 रुपए निवेश होंगे, जिसमें आपको  71,84,142 रुपए आपको ब्‍याज मिलेगा

इससे आप 28 सालों में 1,05,44,142 रुपए के मालिक बन जाएंगे

अब बात  म्‍यूचुअल फंड की करते हैं अगर आुप हर महीने  10,000 रुपए एसआईपी में लगाते हैं तो

ये निवेश आपको कम से कम 20 सालों तक जारी रखना होगा, 20 सालों में आप कुल 24,00,000 रुपए का निवेश करेंगे

इस निवेश में 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट करें तो आपको 75,91,479 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे

इस तरह 20 सालों के बाद आप कुल 99,91,479 रुपए के मालिक बन जाएंगे