रूस में मिला दुनिया का सबसे बड़ा खजाना! पुतिन की तो मौज हो गई

रूस के लिए अच्छी खबर सामने आई है

जानकारी के मुताबकि यहां  के सुदूर पूर्व में सोने की बड़ी खदान मिली है

इसकी पुष्टि रूस के द्वारा भी कर दी गई है

बता दें कि ये खदान पूर्वी संघीय इकाई चुकोटका में मौजूद है

रूस ने दावा किया है कि इस खदान में 100 टन से भी ज्यादा सोना है

वहीं इससे पहले सऊदी अरब के मक्का में भी सोने का भंडार मिला था

एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने साल 1991 के बाद सबसे बड़े सोने की खोज की है