इस मंदिर का प्रसाद नहीं खा सकती महिलाएं
यह मंदिर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में है। जहां रहस्मयी निरई माता का एक ऐसा मंदिर है।
यह मंदिर साल में सिर्फ एक बार चैत्र नवरात्र के पहले रविवार को खोला जाता है।
इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है और सिर्फ पुरुष ही पूजा कर सकते है। लोगों को बाकी दिनों में यहां आना मना है।
यहां निरई माता मोहेरा गांव से कुछ दूर पहाड़ी पर गुफा में बैठी है।
निरई माता का मंदिर कई रहस्यों से भरा हुआ है।
छत्तीसगढ़ में ऐसे बहुत सी मंदिर हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं।
निरई माता का मंदिर पहाड़ी इलाके में स्थित है जो छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलें से 12 किलोमीटर दूर है।