अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गयी महिला, लोगों के छूटे पसीने

अगर किसी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हो, उसके ज़िंदा होने की उम्मीद खत्म हो जाती है

हालाँकि, अमेरिका के एक अंतिम संस्कार गृह में इसके उलट हुआ,यहां अंतिम संस्कार के लिए लाई गई महिला की सांसें आखिरी वक्त में लौट आईं

हालांकि इस महिला के साथ इसका उल्टा हुआ,महिला ऐन अंतिम संस्कार के वक्त उठ खड़ी हुई. वहां मौजूद लोग ये नज़ारा देखकर डर गए

हालांकि गनीमत ये रही कि लोगों ने हिम्मत करके महिला को अस्पताल भी पहुंचाया

Love Funeral Home में जब महिला के शव को रखा गया तो वहां मौजूद कर्मचारी ये देखकर खौफ में आ गया कि महिला की सांसें चल रही थी, हालांकि उन्होंने घबराने के बजाय तुरंत फैसला लिया और उसे अस्पताल ले गए

महिला को वहीं मौजूद कर्मचारियों ने सीपीआर भी दिया और एमरजेंसी सर्विस को फोन किया,चीफ डिप्टी बेन हॉचिन ने बताया कि उन्होंने अपने 31 साल के करियर में कभी भी ऐसा नहीं देखा

हालांकि महिला को दोबारा अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही फिर मृत घोषित कर दिया गया,पहले उसे सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर डेड बताया गया था और उनके बाद 11.44 पर उसके ज़िंदा होने की कॉल आई थी