मुगल हरम में औरतों को क्यों खूब खिलाया जाता था?
मुगल हरम की जब भी बात होती है तो दिमाग से सुंदर औरतों का ही ख्याल आता है
हरम में अक्सर खूबसूरत औरतें हो ऐसा जरूरी नहीं है,क्योंकि टर्किश बादशाह इब्राहिम के हरम में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था
इब्राहिम के हरम में पतली नहीं बल्कि भारी-भरकम महिलाओं को महत्व दिया जाता था,जिनकी कमर मोटी होती थी
दरअसल, इब्राहिम को औरतों का भरा हुआ शरीर पसंद था,बताया जाता है कि उसके हरम की दासियों को तो 150 किलो तक वजन बढ़ाने का टारगेट था
इसलिए हरम की दासियों को ठूंस-ठूंसकर खाना खिलाया जाता है, खूब खाना उनका टास्क रहता था
इब्राहिम की मां ने हरम में बला की खूबसूरत औरतें मंगवाकर रखी थीं
लेकिन बादशाह को पतली कमर वाली लड़कियों नहीं भाई और वह अपने कमरे में हष्ट-पुष्ट औरतें बुलवाता था
और जब अम्मीजान को इस बात का मालूम हुआ तो उन्होंने हरम में खूब खाना और मिठाई भिजवानी शुरू कर दी
उन्होंने आदेश दिया कि सारी दासियां खूब खाना खाएंगी और उनके चलने-फिरने पर रोक लगा दी,ताकि वो मोटी हो सकें