हवाई सफर रोमांच से भरा रहता है
आपने भी गौर किया होगा, प्लेन की खिड़की में छोटा-सा छेद बना होता है
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
यह छेद यात्रियों की सुरक्षा के लिए होता है
जब प्लेन ऊपर होता है तो वहां हवा का दबाव बेहद कम होता है
खिड़की में बनी इस छेद से हवा पास होती है
ये होल बाहरी कांच और अंदरूनी कांच के बीच हवा के दबाव को मेंटेन रखता है
जिसकी वजह से प्लेन की खिड़की टूटने का खतरा बहुत कम हो जाता है
इससे प्लेन क्रैश होने का खतरा भी नहीं होता है
इससे प्लेन क्रैश होने का खतरा भी नहीं होता है