बारिश वाले बादल काले क्यों होते हैं ? जानिए वजह

आपने अक्सर देखा होगा कि जब बारिश होती है तो घनघोर काले बादल छा जाते हैं

लेकिन बारिश वाले बादल काले क्यों होते हैं और इसकी वजह क्या है

साधारण तौर पर सफेद दिखने वाले बादल बारिश के समय अचानक काले क्यों हो जाते हैं

दरअसल बारिश वाले बादल काले होने के पीछे एक साइंस काम करती है

बारिश वाले बादलों का निर्माण वाष्पीकरण की प्रक्रिया के चलते होता है

इन बादलों में पानी की मात्रा काफी अधिक होती है

ज्यादा पानी होने की वजह से बादलों का धनत्व ज्यादा हो जाता है

जिसके कारण सूरज की रोशनी बादलों के आर-पार नहीं जा पाती

और यही कारण है कि बारिश के बादलों का रंग काला होता है