कौन हैं कमर शेख? जो 30 साल से PM मोदी को बांध रही हैं राखी

रक्षाबंधन का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर है,इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी खुशहाली की प्रार्थना करती हैं

रक्षाबंधन पर पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख की चर्चा अकसर होती है, उहें नरेंद्र मोदी की राखी बहन भी कहा जाता है

कमर मोहसिन शेख पिछले 30 साल से हर साल पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं, राखी के साथ वो तोहफे भी देती हैं

कमर शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची शहर के मुस्लिम परिवार में हुआ था, साल 1981 में उनकी शादी मोहसीन शेख से हुई

शादी के बाद वो भारत में आकर बस गई, कमर शेख साल 1990 से नरेंद्र मोदी से संपर्क में हैं

कराची की कमर शेख नरेंद्र मोदी को अपना भाई और पीएम मोदी उन्हें अपनी बहन मानते हैं

कोरोना के कारण मोहसिन शेख खुद पीएम को राखी बांधने नहीं जा सकी थीं,वो खुद अपने हाथों से राखी बनाती हैं