भारत में सबसे साफ पानी की नदी कहां पर है?
जब हम किसी नदी की बात करते हैं तो उसकी स्वच्छता का भी जिक्र होता है।
देश में एक ऐसी नदी भी है जो कांच की तरह दिखती है।
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में एक नदी ऐसी है जो इतनी साफ है कि नदी के नीचे की चट्टानें आसानी से देखी जा सकती हैं।
मेघालय की उमंगोट नदी भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है।
इस पर चलने वाली नावें ऐसी दिखती हैं, जैसे हवा में तैर रही हों।
उमंगोट नदी को दावकी भी कहा जाता है। दावकी भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक छोटा सा शहर है।
उमंगोट नदी शिलांग से 95 किलोमीटर दूर पूर्वी जयंतीया हिल्स जिले के दावकी गांव से होकर बहती है।
यह जिन सड़कों से गुजरती है वहां के लोग इसकी सफाई का ख्याल रखते हैं। समुदाय के बुजुर्ग इसकी निगरानी करते हैं।