मां सरस्‍वती जुबान पर कब बैठती हैं?

हमारे सनातन धर्म में मां सरस्‍वती को संगीत की देवी और बुद्धि, ज्ञान  माना गया है

मां सरस्वती को लेकर  मान्यता है कि वे  24 घंटे में एक बार जुबान पर बैठती हैं

जब वों जुबान पर बैठती हैं तो उस समय बोली गई बात सच साबित हो जाती है

लोग बुरा बात न बोलें, इसलिए बुजुर्गों ने हमें हमेशा बुरी बात मुंह से निकालने के लिए मना किया है

मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह के  साढ़े 3 से 4 बजे के बीच  मां सरस्‍वती जुबान पर बैठती हैं

 उस दौरान मुंह से निकाला गया शब्द मां सरस्‍वती की जुबान से बोला माना जाता है

अस समय जो मांगना चाहते हैं मांगो और  भगवान का धन्‍यवाद दें