सांप किन-किन चीजों से डरते हैं?
इंसान सापं से तो डरता है मगर क्या आपको पता है कि सांप भी इंसान से डरते हैं.
सांप बदबूदार तरल पदार्थ अपनी जान बचाने के लिए छोड़ता है.
आपको बता दें कि इन चीजों से सांप डरते हैं.
सांप को अपने ही प्रजाति से बहुत डर लगता है.
यह भी जान लें कि सांप ज्यादा रोशनी में अंधा हो जाता है.
सांपो को ज्यादा अवाजा यो शोर सो भी डर लगता है
नींबू लहसुन और दालचीनी की तेजखुशबू से भी लोग घबराते हैं.
मौसम के बदलाव से भी सांप डरते हैं.
बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भर जाता है.