धर्म ग्रंथों के हिसाब से पति पत्नी के लिए कई नियम बनाए गए है.
जानें वो चार काम कोन से है।
एक साथ एक थाली में भोजन ना करना महाभारत के अनुसार, ऐसा भोजन विष के समान है।
शिवपुराण के अनुसार पहले पति को भोजन ग्रहण करना चहिए, उसके बाद पत्नी को।
धर्म ग्रंथों के मुताबिक साथ में स्नान नहीं करना चहिए
किसी तीर्थ स्थल पर भी एक साथ स्नान करने की मनाही है।
किसी तीर्थ स्थल पर भी एक साथ स्नान करने की मनाही है।
पति कोई तामसिक पूजा कर रहा है जैसे बलि आदि की परंपरा तो उसमे पत्नी को शामिल नहीं होना चहिए
ऐसा करने से शुभ फल नहीं मिलता और मुश्किलें और बढ़ती है।
पति पत्नी वैसे तो एक साथ सब स्थान पर जा सकते है
लेकिन जहां सिर्फ महिलाओं को जाने की अनुमति है वहां पति पत्नी को एक साथ नहीं जाना चहिए।