फिल्मी दुनिया में शोक की लहर, कम उम्र में हुआ निधन

देश की सबसे बड़े म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस (T-Series) में आज मातम छाया हुआ है। 

दिग्गज गायक गुल्शन कुमार के भाई कृष्ण कुमार की बेटी तिशा आज कैंसर से जंग हार गई है। 

बता दे, तिशा के पिता 90s के एक्टर-प्रोड्यूसर रहे है। बेवफा सनम उनके मशहूर फिल्म में से एक थी। 

तिशा के मौत एक कारण अगले 5 दिन के सभी कार्यक्रम को कैंसिल कर दिए गए हैं। 

तिशा लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनके पिता आजा मेरी जान और धड़कन जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। 

बेटी की मौत के बाद ये बहुत गहरी  क्षति है। निशा अपने पिता की इकलौती औलाद थी।