एक्सपायरी डेट  चेक कर इस्तेमाल करें सिलेंडर, नहीं तो फटेगा

लोग एलपीजी गैस सिलेंडर का यूज अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं 

लेकिन आप जानते हैं, ये सिलेंडर एक्सपायर भी हो सकते हैं, उसपर जो नंबर लिखा होता है, उसका मतलब होता है 

आपको सिलेंडर लेते वक्त कई बातों का ध्यान रखना होता है, ताकि ये हादसे की शकल न ले सके 

बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर के पास एक कोड होता है जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है 

एलपीजी गैस सिलेंडर का यह कोड सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में बताता है 

जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीनों से होता है

A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने; B का मतलब है अप्रैल, मई और जून के महीने

 C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितंबर; आखिरी में D का मतलब है अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने