TTE इतने बजे के बाद नहीं चेक कर सकता टिकट, याद रखें ये नियम

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।

हर दिन करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करता है

हमारे देश में रोजमर्रा की जिंदगी में जितने लोग सफर कर लेते हैं वो ऑस्ट्रिया जैसे देशों की कुल आबादी के बराबर है

ऐसे में ट्रेन में सफऱ के दौरान टिकट होना बेहद जरुरी होता है, à¤œà¤¿à¤¸à¥‡ TTE द्वारा चेक भी किया जाता है।

कम ही लोग जानते हैं कि TTE के टिकट चेक करने के भी कुछ नियम होते हैं

TTE रात के 10 à¤¬à¤œà¥‡ से लेकर सुबह 6 à¤¬à¤œà¥‡ तक टिकट चेक करने के लिए आपको जगा नहीं सकता

रेलवे के लिए बनाए गए कई नियमों में से एक नियम सोने का समय भी तय किया गया है।