नींद में महिला को ऐसा काम करने की आदत, हो गया लाखों का कर्ज

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेक्स की रहने वाली केली नाइप्‍स नाम की महिला ने साल 2006 में अपने पहले बच्‍चे को जन्‍म दिया। 

उस दौरान उन्हें महसूस हुआ क‍ि उनको नीद में चलने की आदत है। ये आदत एक दुर्लभ बीमारी में बदल गई। 

नींद में ही केली शॉपिंग करने लगीं और शॉपिंग ऐप स्‍क्रॉल करने लगीं। एक दिन रात में सोते-सोते 3000 पाउंड यानी लगभग 3 लाख रुपये की शॉपिंग कर दी। 

केली ने नीद में eBay से महंगा बास्केटबॉल कोर्ट खरीदा और खूब सारी हरीबो मिठाइयों का भी ऑर्डर दे दिया। 

इसके अलावा केली ने क‍ितााबें,नमक, कलर के डिब्‍बे और काली मिर्च रखने के बर्तन ऐसे कई सारी चीजे खरीद ली। 

इतना ही नहीं केली को सोते समय एक स्‍पैम मैसेज आया, जिसमे लिखा था क‍ि मुझे बिलों के भुगतान के लिए सरकार 40000 रुपये देगी। 

इसके लिए एक  फार्म भरना था, जो केली ने सोते-सोते भर दिया। 

केली ने कहा कि उसको संदेह है कि उसकी इस बीमारी के बारे में दूसरे साइबर क्रिमिनल्‍स को किसी ने दे दिया। 

जिसके बाद उन्होंने रात में ये मैसेज भेज कर उनके अकाउंट को खली करने की कोशिश की। 

डॉक्‍टरों ने बताया कि इस बीमारी का नाम पैरासोमनिया (parasomnia) है। इस बीमारी ने शख्स असामान्य हरकतें करने लगता है। 

केली को  स्लीप एपनिया (sleep apnoea) भी है, जिसमे मस्तिष्क को आंशिक रूप से जगाने के लिए मजबूर किया जाता है।