दूर से इंसान को देख लेता है ये सांप, करता है शिकार!

सांप को लेकर तमान तरह की कहानियां हैं लोगों का कहना है कि उनकी आंखें नहीं होती 

जबकि ऐसा नहीं है उनकी आंखें सिर के ऊपरी हिस्सों में स्थित होती है 

कौन सा सांप कितनी अच्छी तरह से देखता है वो इस बात पर निर्भर करता है कि वो किस प्रजाति का है

इंडियन कोबरा और किंग कोबरा सांप की उन प्रजातियों में शुमार है जिनकी निगाह काफी तेज होती है 

रिपोर्ट के अनुसार सांप की ये दोनों प्रजातियां 330 फीट या 100 मीटर दूर से चल रहे व्यक्ति को देख सकती है  

वहीं सांप की ज्यादातर प्रजातियां ऐसी हैं जिसकी दृष्टि बेहद खराब होती है

इस कारण वो आस-पास का अंदाजा लगाने के लिए हर वक्त जीभ बाहर निकालते रहते हैं 

ताकि उन्हें महसूस हो सके कि उनके आसपास कोई शिकार, जानवर या इंसान तो नहीं है