P.C- Pinterest
कोलेस्ट्रोल बढ़ने की शुरुआती लक्षण बहुत कम पता चलती है।
सबसे पहले ये लक्षण पैर में दिखता है, लकिन जब हाथ में कुछ परेशानी होने लगी तो समझ आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है।
पहला संकेत नाखूनों का पीला होना।
अगर किसी के हाथ में फटन हो या हाथ सुन्न हो जाए तो समझ कि नसें बसा से जाम हो रही है।
अगर हाथ में कंपन हो रही है तो भी ये खराब कोलेस्ट्रोल बढ़ने का संकेत है।
नसों में प्लाक जमने से कई बार कंधे से लेकर हाथ तक झनझनाहट होती है।
इन सब में अगर कोई भी दिक्कत हो तो आप समझ जाएं कि आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ा है।