जीवन के लिए श्राप से कम नहीं है आदमी की ये 1 आदत 

P.C- Pinterest

 आचार्य चाणक्य ने मनुष्य की ऐसी आदत का वर्णन किया है जो उसे जीवन भर गरीब रखती है.

चाणक्य कहते हैं कि जिस भी इंसान में यह आदत होती वह कभी आगे नहीं है. ऐसे आदमी की कभी बढ़ पाता तरक्की नहीं होती है.

चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी हमेशा तंगहाल रहता है. बस एक खराब आदत की वजह से पाई-पाई के लिए मोहताज रहता है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में आलस को विनाशकारी बताया है. आलस करने वाले का विनाश हो जाता है.

चाणक्य का कहना है कि जो मनुष्य आलसी स्वभाव का होता है वह उन मौकों को भी छोड़ देता है जिसमें वह सफल हो सकता था.

यही वजह है कि आलस करने वाला आदमी हमेशा परेशान रहता है. कोई न कोई संकट उसे घेरे जरूर रखता है.

चाणक्य के अनुसार, आलस करने वाले व्यक्ति को धन की देवी मां लक्ष्मी भी पसंद नहीं करती हैं.

वहीं जो व्यक्ति अपना हर काम मेहनत और उत्साह के साथ करता है वह हमेशा सफल हो जाता है, जीवन भर तरक्की करता है.