ऐसे हुई थी गौतम बुद्ध की मृत्यु

गौतम बुद्ध ने पृथ्वी पर प्रेम और सत्य स्थापित करने के लिए जन्म लिया था

गौतम बुद्ध पहले एक राजकुमार थे उनका नाम सिद्धार्थ था

लेकिन बाद में समाज के दुख और पीड़ा को देखकर उनका सुख से मोह खत्म हो गया

जिसके बाद उन्होंने परिवार और राज-पाठ त्याग कर वैराग्य धारण कर लिया

फिर 6 साल तक घोर तप करने के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई

महात्मा बुद्ध ने लोगों को जीवन में अच्छाई और सत्य पर चलना सिखाया

उन्होंने अपना जीवन लोगों को उपदेश और ज्ञान देनें में बिता दिया

लेकिन उनका मौत बहुत ही दर्दनाक रहा, ईशा फाउंडेशन सद्गुरु का कहना है कि उनकी मौत जहरीला खाना खाने से हुई