इस भारतीय लड़की ने खोल दी कनाडा की पोल
भारत के लोगों को अक्सर लगता है कि विदेश में ज्यादा अच्छा सामान मिलता है। लेकिन क्या ये सच है? इसको लेकर एक भारतीय लड़की ने कनाडा का पोल खोल दिया।
एक भारतीय मूल निवासी सेलेन खोसला ने भारत और कनाडा के ऑनलाइन शॉपिंग के तरीकों की तुलना की और अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
उसने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला, जिसमे शॉपिंग एप की रिटर्निंग की पॉलिसी को दिखते हुए उसने कनाडा के बारे में बताया।
उसने बताया कि भारत और कनाडा दोनों के रिटर्न पॉलिसी में जमीन आसमान का अंतर है।
भारत में डिलीवरी ब्यॉय खुद सामान देने आते है, जबकि कनाडा में खुद सामान पहुंचना पड़ता है।
महिला ने कनाडा के इस पॉलिसी पर तंज कस्ते हुए कहा कि कनाडा की पॉलिसी भारत से खराब है।
महिला ने आगे बताया कि भारत में जो लोग पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं वो भी नही जाते लेकिन कनाडा में लोग सामान मांगने के बाद दौड़ते रहते है।
सेलेन ने कहा कि ये सब देख कर भारत के डिलीवरी वाले भैया के लिए इज्जत और बढ़ जाती है।