कार चोरी के लिए मशहूर है ये देश
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में हर 5 मिनट में एक कार चोरी होती है।
चोर समुद्र पार करके चोरी की गई कार को 8500 किलोमीटर दूर ऑनलाइन बेच देते हैं।
कनाडा में हर 5 मिनट में एक कार चोरी होती है और इसको 8500 किलोमीटर दूर घाना में बेच देते हैं।
कनाडा में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि साल 2022 में यहां 105000 कारें चोरी हुईं।
कनाडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा पर्सनल कारों का इस्तेमाल किया जाता है।
इस लिस्ट में कार चोरी के मामलों की टॉप 10 लिस्ट भी थी, जिसमें कनाडा का नाम भी शामिल था।