ये हैं भारत के सबसे साफ गांव
हर किसी के लिए शहर में रहना आसान नहीं होता है।
घनी आबादी के वजह से ट्रैफिक जाम, लोगों का शोर शराबा, धूल मिट्टी कभी खत्म नहीं होती है।
ऐसे वातावरण में रहने वालों की बस यही ख्वाइश होती है कि ऐसी जगह जाए जहां खूबसूरत होने के साथ खुली हवा मिले
भारत में कई ऐसी जगह है जो कई खूबियों के लिए जानी जाती है।
आइए जानते है कुछ ऐसे गांव के बारे में
आइए जानते है कुछ ऐसे गांव के बारे में
मावलिननांग
को एशिया का सबसे साफ गांव कहते है। जिसे 2003 में उपाधि भी मिली थी।
नाको वैली
को हिमाचल में स्थित है। ये तिब्बती सीमा के बेहद करीब है। यह साफ सफाई के लिए काफी फेमस है।
इडुक्की
गांव केरल में स्थित है। जो अपनी सुन्दरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।