गर्मियों में शरीर को ठंडा रखती है ये चीजें

दही में पानी, भुना जीरा, काला नमक, पुदीने की पत्तियां डालकर बनाया गया छाछ शरीर को ठंडक देता है 

नारियल के पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देने के साथ ही उसे हाइड्रेट भी करते हैं

पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर तरबूज शरीर को हाइड्रेट और ठंडा रखने में मदद करता है

पुदीने में मौजूद मेंथॉल शरीर को ठंडक पहुंचाता है, पुदीने की चाय पिएं या स्मूदी और दही में ताजा पुदीने की पत्तियां डालकर इसका सेवन करें

फाइबर से भरपूर खीरा शरीर को ठंडा रखने के साथ ही कब्ज और डिहाइड्रेशन से भी राहत दिलाता है

एलोवेरा में ठंडक और नमी देने वाले गुण होते हैं, चाहे इसे त्वचा पर लगाया जाए या खाया जाए