PC- Google
1. चित्रकोट वाटरफॉल्स ये बस्तर जिले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुन्दर जलप्रपात है। जिसे नियाग्रा फाल्स ऑफ़ इंडिया के नाम से भीं जाना जाता है।
2. भोरमदेव मंदिर ये चौरागांव में स्थित है। इसे खजुराओ ऑफ़ छत्तीसगढ़ भी कहा जाता है।
3. बारनवापारा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ये रायपुर के पास स्थित एक वन्य अभयारण्य है जहां आप कई प्रकार के वन्य जीवो को देख सकते है।
4. दंतेश्वरी टेम्पल चालुक्य शासकों द्वारा बनवाया गया है। ये मंदिर माता के 52 शक्ति पीठो में से एक है।
5. कैलाश और कुटुमसर गुफा अपनी शानदार बनावट के लिए प्रसिद्ध है। गुफान के अंदर एक प्राचीन शिवलिंग है जो यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
6. मदकू द्वीप एक घूमने की अच्छी जगह है जहा आप धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के अलावा प्रकृति की सुंदरता का भी आनंद ले सकते है।