लेट शादी करने से होते है ये 8 नुकसान
इसमें कोई शक नहीं कि सही उम्र में शादी करने से ज्यादा जरूरी है सही पार्टनर से शादी करना।
देर से शादी कभी-कभी सही साथी के साथ भी कई मुश्किलें लाती है।
देर से शादी करने पर एडजस्टमेंट में काफी दिक्कत आती है।
लंबे समय तक अकेले रहने के बाद किसी और के मुताबिक जीना आसान नहीं होता।
30 के बाद महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम होने लगती है।
ऐसे में देर से शादी करने से परिवार नियोजन में काफी परेशानी आती है।
30-35 साल की उम्र तक इंसान ज्यादातर चीजें एक्सप्लोर कर लेता है।
ऐसे में जब शादी देर से होती है तो पार्टनर के पास करने के लिए कुछ खास नहीं बचता है।.
देर से शादी करने से बच्चों और माता-पिता के बीच एक बड़ा अंतर पैदा हो जाता है।
वह बच्चों का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पाता है।