मसूड़े और दांतों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. क्योंकि जिसे आप छोटी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं. वह कब भयंकर बीमारी का रूप ले ले किसी को नहीं पता है.
आज के समय में अधिकतर लोग दांत और मसूड़े की बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिसके कारम कई सारी बीमारियां भी होने का खतरा बढ़ जाता है।
कई सारी स्टडी में इस बात का खुलासा किया है कि ओरल हेल्थ पर पूरी सेहत टिकी हुई है.
इरेक्टाइल डिसफंक्शन मसूड़ों और दांतों की साफ-सफाई न रखने की आदत इरेक्टाइल डिसफंक्शन का खतरा बढ़ाती है.
मुंह में मौजूद बैक्टीरिया जब ब्लड तक पहुंचती है तो केवल हार्ट ही नहीं बल्कि दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ाती है.साल 2019 में क्रॉनिक पीरियोडेंटिस और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के बीच का कनेक्शन पता चला था.
कैंसर का रिस्क तंबाकू और स्मोकिंग की वजह से दांतों में मौजूद गंदगी बैक्टीरिया के कैंसर का रिस्क बढ़ाती है.
जॉन्स हॉपकिंस मेडिसिन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पेरियोडोंटाइटिस वाले मरीजों में कैंसर का जोखिम 24 प्रतिशत अधिक रहता है. खासतौर पर ये पैन्क्रियाज कैंसर के मामले बढ़ाते हैं.
डायबिटीज की बीमारी जिन लोगों के मसूड़ों में दिक्कत होती है उन्हें डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.
साल 2021 की स्टडी के मुताबिक मसूड़ों में सूजन के कारण किडनी 10 प्रतिशत फंक्शन करना कम कर देता है.