अक्सर कहा जाता है कि अगर किसी की दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो उसका पूरा दिन अच्छा होता है।
सुबह अच्छी तो दिन अच्छा
कई बार हमारा दिन इतना खराब होता है कि हर वक्त किसी न किसी परेशानी से घिरे रहते हैं।
कई बार खराब भी होता है दिन
कुछ काम ऐसे हैं जो सुबह जल्दी उठकर करना अशुभ माना जाता है।
सुबह न करें काम
वास्तू शास्त्र के मुताबिक ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपके जीवन में कुछ अशुभ हो सकता है।
सुबह उठकर न देखें शीशा
सुबह उठकर कभी झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए। वैसे तो रात को सारे झूठे बर्तन धोकर ही सोना चाहिए, लेकिन किसी कारण अगर ऐसा नहीं कर पाएं तो सुबह उठकर झूठे बर्तन न देखें।