एस्टेरॉयड 16 साइकी धरती से 50 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और वहाँ प्रकाश को पहुंचने में 31 मिनट का समय लगता है।
नासा ने हाल ही में इस एस्टेरॉयड पर एक स्पेसक्राफ्ट भेजा है, जो 6 साल में वहां पहुंचेगा।
इस एस्टेरॉयड का एरिया 165,800 वर्ग किलोमीटर है, और इसका व्यास 140 मील है, जिसमें 30 से 60 प्रतिशत धातुएँ पाई जाती हैं।
हालांकि, इस एस्टेरॉयड से सोना धरती पर लाना फिलहाल केवल कल्पना है।