दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान जिसने तबाह किए कई शहर

क्या आप चक्रवाती तूफान के बारे में जानते हैं? जानकारी के अनुसार ये रेमल बंगाल में दस्तक देने वाला है

तूफान से एहतिहात बरतने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट के सात कई ट्रेने भी रद्द कर दी गई हैं 

बता दें कि दुनिया में कई ऐसे चक्रवाती तूफान आए जिसकी वजह से भारी तबाही हुई है, बल्कि कई लोगें की जानें भी गई हैं 

साल 1925 में अमेरिका में ट्री-स्टेट तूफान आया था, जो अब तक के इतिहास में दुनिया का सबसे घातक तूफान है, इसमें 695 लोगों की जान गई थी 

वहीं 1989 में भी बांग्लादेश में दौलतपुर-सतुरिया बवंडर आया था, इसमें करीब  1,300 से ज्यादा लोगों की जान गई थी 

साल 2005 में अमेरिकी के खाड़ी तट पर भी तूफान आया था, वहां तेज हवाओं और ज्यादा बारिश ने कई लोगों की जिंदगियां खत्म कर दी थी