भारत ने पिछले साल चीन को पछाड़ते हुए सबसे अधिक आबादी वाले देश का खिताब हासिल किया है
बता दें कि भारत की आबादी 144 करोड़ है, लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जो अपनी जनसंख्या से परेशान हैं
यूरोप का सबसे पुराना देश सैन मैरीनो की जनसंख्या करीब 33,203 है, इस देश की स्थापना 17 शताब्दी से पहले हुई थी
वहीं मोनाको देश की भी जनसंख्या में लगातार गिरावट आ रही है, फिलहाल इसकी आबादी लगभग 37 हजार है
जबकि प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश की जनसंख्या करीब 21 हजार है, यहां की आबादी कम होने की वजह अधिक मृत्यु दर है
वेटिकन सिटी की आबादी केवल 900 है, इसका क्षेत्रफल करीब 44 हेक्टेयर है, बता दें कि इस देश में बच्चे पैदा करने पर रोक है