दुनिया का सबसे बड़ा स्टेशन का नाम, पढ़ने में छूट जाएंगे पसीने

रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश का सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन है.

दरअसल यह स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है.

यह देश का सबसे लंबे नाम वाला वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटारेलवे स्टेशन स्थित है.

इस  स्टेशन में कुल 28 अक्षर के नाम हैं. इस स्टेशन का नाम इतना बड़ा है कि पढ़ना मुश्किल है.

इसको बोलने में बड़े- बड़े लोग का भी दिमाग चकरा जाता है.

इस स्टेशन का नाम मात्र दो अक्षर में ही है इसका नाम IB  है.