ईरान का वो राजा जिसने भारत को कई बार लूटा
जिस राजा की बात हम कर रहे हैं उनका नाम नादिर शाह था।
नादिर शाह का जन्म 6 अगस्त 1698 को दर्रा ग़ज़ क्षेत्र में अल्लाहु अकबर पर्वत पर दस्तगार्ड नामक गाँव में हुआ था।
यह स्थान ईरानी साम्राज्य के पूर्वी प्रांत खुरासान के उत्तरी भाग में है।
उस समय इसे ईरान के सबसे खतरनाक इलाकों में से एक माना जाता था।
यह उस समय की बात है जब भारत पर मुगलों का शासन था, दिल्ली पर मुगल बादशाह मुहम्मद शाह का शासन था।
1739 में नादिर शाह ने दिल्ली पर आक्रमण किया, इन दोनों राजाओं के बीच करनाल का भीषण युद्ध हुआ।
नादिर शाह ने पूरी मुग़ल सेना को हरा दिया और काबुल पर कब्ज़ा कर लिया।
यहां तक कि दिल्ली को कई दिनों तर लूटता रहे
ईरान वापिस जाते वक्त अपने साथ 1,000 हाथी, 7,000 घोड़े, 10,000 ऊंट, 130 लेखक, अलावा और भी कई चीजें ले गया.
एक नर्तकी ने मुखबरी में बता दिया कि मोहम्मद शाह ने सबसे बेशकीमती हीरा अपनी पगड़ी में छिपा रखा है.
नादिर शाह जब मोहम्मद शाह से मिले तो नई दोस्ती के खातिर अपनी पगड़ियां बदल लेते हैं, इसी तरह से कोहिनूर नादिर शाह के हाथ लगा.