शादी छोड़ भागी दुल्हन…पीछे-पीछे भागा दूल्हा…BF ने किया खेल

शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी,दूल्हा और दुल्हन बस थोड़ी ही देर में एक-दूसरे के होने वाले थे,सबकुछ ठीक चल रहा था

लेकिन तभी सफेद गाउन पहनी दुल्हन चर्च से भागने लगी, लोग कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ?

वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च से निकलर तेजी गाउन को ऊपर उठाए एक दुल्हन भागती चली आ रही है

लेकिन दूल्हा उसके पीछे-पीछे दौड़ता चला आया,वो दुल्हन को पकड़कर शायद दोबारा चर्च ले जाने की कोशिश करता

वो तेजी से सीढ़ियां उतरती है, उसके पीछे-पीछे होने वाला दूल्हा भी दौड़ता चला आ रहा है

लेकिन जब तक वो अपनी दुल्हन को पकड़ता, तब तक वो कार में बैठकर फरार हो जाती है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ninamariedaniele द्वारा शेयर किया गया है, जो फनी इंटरव्यू लेने के लिए चर्चित निना ड्रामा (NINA DRAMA) का वेरिफाइड अकाउंट है