ऐसा चमत्कार, सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही बना डाले हीरे

हीरा न केवल अपनी शानदार बनावट के लिए जाना जाता है, बल्कि अपनी चमक के लिए बहुमूल्य है

बता दें कि धरती के अंदर बेहद दबाव, काफी गहराई और ज्यादा तापमान के बीच हीरे बनते हैं

हीरे बनाने के लिए तमाम तरीके विकसित किए गए हैं, टेंपरेचर और हाई प्रेशर के बीच हीरे बनाए जाते हैं 

बता दें कि आर्टिफिशियल हीरे में  99% सिंथेटिक होते हैं

वहीं नई  तकनीक से नॉर्मल प्रेशर पर हीरे को सिंथेसाइज किए जाते हैं 

हाल ही में साउथ कोरिया के वैज्ञानिकों ने सिंथेसिस प्रोसेस की खामियों को दूर कर एक नया तरीका विकसित किया है

इस रिसर्च में सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही हीरे बनाकर दिखाएं, लेकिन इल हीरे का आकार छोटा है

इसे जूलरी बनाने में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता