आपके आस-पास भी नहीं आएंगे सांप, कर लें ये काम

अगर आपको सांप ने काट लिया तो समय पर इलाज न मिलने पर आपकी मौत भी हो सकती है

ऐसे में हम आपको बताते हैं 5 ऐसे उपाय जो सांपों को दूर भगा देंगे

गर्म मिर्च या पुदीना के तेल में चूना मिलाकर पीने से सांप दूर भाग जाते हैं

घर में मिट्टी का तेल या फिनाइल छिड़कें, सांप घर से भाग जाएगा

लेमनग्रास, सर्पगंधा, स्नेक प्लांट, कैक्टस और तुलसी जैसे पौधे भी प्रभावी हैं

अगर ये पौधे घर में लगाए जाएं तो घर में सांप नहीं आते

सफेद सिरके का उपयोग जलीय स्थानों के पास सांपों को भगाने के लिए किया जाता है