रशियान हसीनाओं को चीन के मर्द आ रहे हैं ज्यादा पसंद!

चीन की साइबर गतिविधियों ने कई देशों के कान खड़े कर दिए हैं। जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चीन के लिए बड़ा हथियार साबित हो रहा है।

साइबर एक्टिविटी

द इकॉनमिस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले ही ऐसे शॉर्ट वीडियोज का चलन आया है जो विदेशों में चीन के प्रति चाहत दिखाते हैं।

नया ट्रेंड

रूस की नौजवान लड़कियां खासतौर पर इन वीडियोज में होती हैं जो चीनी कल्चर से अपना लगाव जाहिर करती नजर आती हैं।

रशियन गर्ल्स

चीनी के मर्दों से शादी रचाना चहाती हैं रशियन लड़कियां, नताशा और सोफिया जैसे रूसी नामों वाली ये लड़कियां फर्राटे से चीनी भाषा बोलती हैं।

चीन से प्यार

यह बात अलग है कि ये सभी वीडियो असल में डीपफेक हैं जिन्हें बेहद कारगर AI टूल्स की मदद से तैयार किया गया है।

डीपफेक

ऐसे वीडियो मूल फ़ुटेज की छोटी क्लिप से बनाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर चीन की छवि सुधारने के लिए किया जा रहा है।

इमेज