बच्चों के गाल पर निकल रहे लाल दाने? न करें इग्नोर, हो सकती है ये बीमारी

नवजात बच्चों की सेहत और त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी है

छोटे बच्चों के त्वचा रोगों में एक रोग विशेष है और उसका नाम है हर्पीस

इस बीमारी में बच्चों के चेहरे और मुंह पर लाल दानें हो जाते हैं

यह संक्रामक रोग छोटे बच्चों में उनकी माताओं के माध्यम से फैलता है

इसमें बच्चे का मुंह रात भर में लाल फुंसियों से भर जाता है और कभी-कभी शरीर के अन्य हिस्से भी प्रभावित हो जाते हैं

छोटे बच्चे किसी भी परिस्थिति का सामना नहीं कर पाते और ऐसे में माता-पिता घबरा जाते हैं