प्रेमानंद महाराज ने कहा, बच्चों के सामने भूलकर भी न कहें ये बातें

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह एक महिला टीचर को बता रहे हैं कि बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि धन के अभाव से कोई गरीब नहीं होता। जिसके पास चरित्र है वही धनवान है।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चरित्रहीन व्यक्ति सबसे गरीब व्यक्ति होता है। सबसे बड़ा गरीब वह है जिसका चरित्र छीन लिया गया है।

बच्चों को इतना चरित्रवान बनाना चाहिए कि वे धनवान बनें। अमीर का मतलब सिर्फ पैसा नहीं है।

आप बच्चों के चरित्र निर्माता हैं। उन्हें कभी यह नहीं बताना चाहिए कि वे गरीब बच्चे हैं। बच्चों को गरीब कहकर उनका अपमान नहीं करना चाहिए।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को ऐसे चरित्रवान बनाना चाहिए कि वे आगे चलकर राष्ट्र सेवक बनें। बच्चों के सामने उसे गरीब कहने से उसका उत्साह नष्ट हो जायेगा।

कौन क्या बनेगा यह कोई नहीं जानता। बच्चों के सामने कभी भी उन्हें गरीब नहीं कहना चाहिए। इससे उनके दिल को ठेस पहुंचेगी, बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे गरीब हैं. पढ़-लिखकर अच्छा चरित्रवान बनने का प्रयास करना चाहिए।