बता दें कि सभी हथियारों को इस्लामाबाद के पश्चिम में काला चिट्टा दहर पर्वत शृंखला में मौजूद नेशनल डिफ़ेंस कॉम्प्लेक्स में विकसित किए जा रहे हैं
आक्रो मिलिट्री बेस ये जगह हैदराबाद से 18 किलोमीटर उत्तर में और भारत की सीमा से 145 किमी दूर पर है
गुजरांवाला मिलिट्री बेस ये जगह पंजाब प्रांत से उत्तरपूर्वी हिस्से में 30 किमी फैला है जो भारतीय सीमा से 60 किलोमीटर की दूरी पर है
खुज़दार बलूचिस्तान प्रांत के सक्कर से 220 किलोमीटर पश्चिम में है, भारतीय सीमा से यह सबसे दूरी पर है
पानो अक़िल ये भारतीय सीमा से 60 किलोमीटर दूर पर स्थित है
सरगोधा से 10 टीइएल गैराज हैं और दो अन्य गैराज हैं जो रखरखाव के लिए इस्तेमाल के लिए लगते हैं