पाकिस्तान में रहना इन देशों से भी महंगा, अब हॉन्ग-कॉन्ग-थाईलैंड भी छूटे पीछे

अक्सर ही पाकिस्तान के पेट्रेल-डीजल और खाने पीने की चीजों की चर्चा होती रहती है

क्योंकि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है, एक रिपोर्ट के अनुसार 25 प्रतिशत तक महंगाई दर का अनुमान लगाया गया है

एडीबी के मुताबिक लोगों के रहने के लिए पाकिस्तान एशिया का सबसे महंगा देश है

एडीबी की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि  FY25 के लिए पाकिस्तान की महंगाई दर 15 प्रतिशत रह सकती है, जो मई में 11.8 प्रतिशत कम हो गई है

बता दें कि मई 2023 में महंगाई दर 38% पहुंच गई थी, जुलाई में पाकिस्तान के पेट्रोल की कीमत 7.45 पाकिस्तानी रु बढ़ी है

पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमत  265.61 PKR हो गई है, जो भारतीय रूपये में 79.63 है

जबकि वहां डीजल की कीमत 277.45 PKR हो गई है, जो भारतीय रूपयो में  83.18 रु हैं