रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे शेर, तभी आ गई ट्रेन फिर...
गुजरात के अमरेली जिले को शेरों का गढ़ माना जाता है।
एक बार फिर यहां शेरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हुआ है।
दरअसल,अमरेली पीपावाव पोर्ट के रेलवे ट्रैक पर 10 जंगल के राजा एक साथ आराम कर रहे थे। तभी ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई।
रेल पटरी पर शेरों के झुंड को देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मार दी।
पश्चिम रेलवे (WR) के भावनगर खंड की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ब्रेक लगने के बाद जब शेर ट्रैक से हट गए, तब मालगाड़ी आगे बढ़ी।
वन विभाग ने अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए 15 जून की वीडियो जारी की जिसमे वो शेरों को बचा रहे है।