किंग कोबरा की कितनी होती है भागने की स्पीड, जानें
सबसे खतरनाक सांप में कोबरा की गिनती होती है
दरअसल, दक्षिण से उत्तर तक किंग कोबरा पाया जाता है.
भारत में टॉप 4 विषैले सांपों में यह शुमार है.
वहीं अपनी स्पीड के लिए भी कोबरा जाना जाता है.
इंसान से ज्यादा किंग कोबरा की स्पीड होती है.
कोबरा की औसत आयु की बात करें तो 20 साल की होती है
सबसे ज्यादा जीवित रहने वालों सांपों में कोबरा एक है.