कितने रुपये में छपता है 500 रुपये का नोट, जानें
नोट छापने की जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की है
RBI एक रुपये के नोट को छोड़कर सभी मूल्यवर्ग के नोट छापता है
500 रुपये के 1000 नोटों की छपाई में 2290 रुपये की लागत आती है,वहीँ, 500 की एक नोट छापने की बात करें तो 2.29 पैसे का खर्च आता है
हालांकि नोट छापने का पैसा भारत सरकार वहन करती है, वर्तमान में भारत में चार नोट छापने की प्रेस है
देवास और नासिक की प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करती है, देवास और नासिक में सिक्के और एक रुपये तक के नोट छापे जाते हैं
एक रुपये से अधिक की सभी नोटो की छपाई सलोनी और मैसूर में होती है
नोट में इस्तेमाल होने वाला कागज अमेरिका, कनाडा और यूरोप से लाए जाते हैं