रेत से बनी ये ड्रेस पहनकर पहुंची मॉडल चलना भी मुश्किल

MET Gala 2024 इवेंट शुरू हो गया है। गार्डन ऑफ टाइम की थीम के तहत कई सेलिब्रिटीज यहां अपने फैशन का जलवा बिखेरते नजर आए।

रेत से बनी ड्रेस

लेकिन कई सेलिब्रिटीज ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचे जहां उन्हें खुद पर काबू रखना मुश्किल हो गया। उसे उठाकर लाया गया।

ग्रैमी विनर और वॉटर सॉन्ग फेम टायला पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनीं। उन्होंने अपने डेब्यू के लिए रेत से बनी ड्रेस चुनी।

गायिका ने रेत से बने गाउन के साथ एक घंटा भी ले रखा था। यहां तक कि उनके हाथों पर भी रेत से डिजाइन बने हुए थे।

रेत से बनी इस ड्रेस को पहनकर टाइला को जितनी वाहवाही मिली उतनी ही वह परेशान भी हुईं। क्योंकि उनके लिए चलना मुश्किल हो गया था।

ये ड्रेस इतनी नाजुक थी कि मेट गाला टीम ने इसे उठाकर सीढ़ियों पर रख दिया। तभी वह पैप्स के लिए पोज दे पाईं।

तायला की चॉइस की जितनी तारीफ हो रही है उतनी ही सिंगर ट्रोलिंग का भी शिकार हो रही हैं।

यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- सावधान, कहीं फिसल न जाएं। यह फिल्म ड्यून 3 के लिए एकदम सही पोशाक है।

वहीं, कई यूजर्स ने ड्रेस की खामियां बताते हुए इसकी तारीफ की- ये डेब्यू के लिए तो अच्छी है, लेकिन अगर वह इसमें चल सकें तो ये परफेक्ट होगा।