भारतीय सेना का खरातनाक अंदाज, दुश्मनों को चटाई धूल
अब हवाई हमले के लिए भारत के दुश्मन सोच भी नहीं सकते हैं.
हाल में भारतीय वायुसेना ने हवाई रक्षा कवच सुदर्शन चक्र का सफल परीक्षण किया.
दुश्मन के हथियार की तरफ राफेल सुखोई और मिग फाइटर जेट्स भेजे गए.
इसके बाद सुदर्शन चक्र एक्टीवेट हो गया.
इसमें सभी दुश्मन टारगेट में 80 फीसदी को मार गिराया.
दरअसल,सिमुलेटेड थियेटर लेवल हवाई युद्धभ्यास था.
हाल के पीएम मोदी के रुस यात्रा में रुस ने भरोसा दिलाया था.
दरअसल, रुस युद्ध के कारण रुस इस डिफेंस मिसाइल को भेजने में देरी की.
2025 और 2066 में बचे हुए S-400एयर डिफेंस सिस्टम भारत को सौंप दिए जाएंगे.